Ranchi : राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले में अफीम की खेती पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां सोयको थाना क्षेत्र के रोंगो गांव के ग्राम प्रधान साइमन नाग समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी अफीम की खेती करने के मामले में हुई है. इनमें अड़की थाना क्षेत्र के मोसंगा गांव से बिरखोद्दार मुंडा और तिलई पीड़ी निवासी से बुधु मुंडा भी शामिल हैं.
क्या कहते हैं एसपी
इसका खुलासा खूंटी एसपी अमन कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस में किया है. बताया कि ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है. कई ग्रामीण और मुखिया सोयको थाना पहुंचे और पुलिस के अभियान में सहयोग देने का आश्वासन दिया. कहा कि उनके गांव में जहां भी अफीम की खेती की गई है, उसे नष्ट किया जाएगा. एसपी ने बताया कि पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र के बरकेला गांव के ओदार ओड़ेया और दोचा ओड़ेया को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जागरूकता अभियान और पुलिस कार्रवाई के परिणामस्वरूप, अब तक ग्रामीणों ने लगभग 150 एकड़ में लगी अफीम की फसल को खुद से नष्ट कर दिया है.
Also Read: कंबल में लिपटी मिली बेटी की बॉडी, दामाद फरार
Also Read: बैंक की लॉकर इंचार्ज ही निकली चोर! उड़ाये 1.25 करोड़