Ranchi : झारखंड में पहली बार रांची के नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी मैदान में 19 और 20 अप्रैल 2025 को भारतीय वायुसेना का एयर शो हो रहा है. इसे लेकर रांची DC मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में लगातार बैठक और तैयारियां की जा रही है.
बता दें कि 19 और 20 अप्रैल 2025 को होने वाले इस एयर शो की समय सारिणी आगयी है. यह एयर शो सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक दोनों ही दिन एक-एक घंटे के लिए आयोजित होगा. झारखंड के लिए यह एक ऐतिहासिक और रोमांचक अवसर है!
इस एयर शो के जरिये सूर्यकिरण एक्रोबैटिक टीम अपने शानदार हवाई करतबों से आसमान में जादू बिखेरेगी. जिसका प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है! IPRD ने इस बात की जानकारी दी है.
19-20 अप्रैल को कुछ ऐसा होगा राजधानी का नजारा@DC_Ranchi #AirForce #airshowinranchi #airshow pic.twitter.com/L8FTn8NBBd
— Johar Live (@joharliveonweb) April 12, 2025
17 अप्रैल को होगा फुल ड्रेस रिहर्सल
मुख्य कार्यक्रम से पहले 17 अप्रैल को एयर शो का फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर वायुसेना की टीम ने जिला प्रशासन को सभी आवश्यक तैयारियों से अवगत कराया है.
जिला प्रशासन देगा हरसंभव सहयोग
DC मंजूनाथ भजंत्री ने वायुसेना अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए हरसंभव सहयोग देगा. इस एयर शो के प्रचार-प्रसार, तकनीकी सहयोग और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है.
Also Read : गर्मी में ताजगी का तोहफा है ये फल, जानिए इसके अनगिनत फायदे
Also Read : खजूर है सुपरफूड, बीज में भी है गजब के फायदे… जानें
Also Read : जामताड़ा में फिर से एक्टिव किए गए टाइगर मोबाइल, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Also Read : फिर से बढ़ सकती है अपूर्वा मखीजा और रणवीर अलाहाबादिया की मुसीबत, क्या है ये नया मोड़… जानिए
Also Read : IPL 2025 : आज का रोमांचक मुकाबला लखनऊ और गुजरात के बीच, जानें पिच रिपोर्ट