रायपुर। नया रायपुर में मेफेयर रिसोर्ट के अंदर झारखंड के विधायकों की खातिरदारी में किसी तरह की कोई कमी न हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। रिसोर्ट के अंदर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। रिसोर्ट में पहले से रुके ग्राहकों से कमरा खाली करवा दिया गया है।
वहीं, विधायकों के रात रंगीन हो, इसके लिए शराब की भी व्यवस्था की गयी है। महंगे शराब और बियर की बोतल एक बोलेरो गाड़ी से रिसोर्ट के अंदर पहुंचायी गयी है। जिस गाड़ी से शराब की बोतल रिसोर्ट के अंदर गयी है, उसमें C.G.GOVT.ON DUTY लिखी हुई है।
यह वीडियो बहुत तेज़ी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने मीडिया से वीडियो न बनाने को कहा। मगर, जब मीडिया ने लोग सवाल करने लगे तो गाड़ी सवार व्यक्ति अपील करते हुए शांत हो गया।