रांची: झारखंड में लगातार महिलाओं और युवतियों के साथ वारदात की खबरे सामने आ रही हैं. अब ऐसी एक खबर सामने आई है. जिसमें खूंटी की एक रेप पीड़िता, आरोपी के भय से घर छोड़कर रांची में छिपकर रहने के लिए मजबूर हो गई. लेकिन यहां भी दुष्कर्मी ने परेशान करना नहीं छोड़ा. जिसके बाद बरियातू थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
आरोपी के भय से पीड़िता ने छोड़ा गांवबरियातू थाने में दिए गए आवेदन में युवती ने बताया है कि खूंटी के कर्रा में 4 माह पहले गोविंद नाम के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. जिसके बाद गोविंद के डराने धमकाने की वजह से उस समय मामला दर्ज नहीं करवाया, लेकिन उसके बावजूद गोविंद खूंटी में उसके परिवार को लगातार धमकी दे रहा था, साथ ही दोबारा संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था, जिससे परेशान होकर पूरा परिवार अपना गांव छोड़कर रांची में रहने लगा.रांची में भी करने लगा परेशान
इधर, हाल में दुष्कर्म का आरोपी युवक गोविंद, युवती का मोबाइल नंबर कहीं से लेकर उसे फिर से कॉल कर धमकी दे रहा है. आरोपी ने धमकी दी है कि वह गांव आकर संबंध नहीं बनाती, तो रांची आकर उसके साथ गलत करेगा और उसके माता-पिता को भी मार डालेगा. इस बात की जानकारी पीड़िता ने पहले तो अपने माता-पिता को दी.
इसके बाद मां और अपने भाई के साथ मिलकर बरियातू थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पूरा मामला सामने आते ही बरियातू थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है.घर में अकेली पाकर किया था दुष्कर्मपीड़िता के मुताबिक चार माह पहले जब वो कर्रा में घर में अकेली थी, तब आरोपी युवक उसके घर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता को धमकी दी कि इस बात की जानकारी किसी को दी तो परिवार वालों को जान से मार देगा.
डरी सहमी पीड़िता ने घटना पर चुप्पी साध ली. लेकिन घटना के कुछ ही दिन बाद ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इससे परेशान होकर युवती ने गांव छोड़ने का फैसला लिया और गांव छोड़कर रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में छिपकर रह रही थी. बरियातू थाने की पुलिस ने पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.