Joharlive Team
रांची। अमरावती कॉम्पलेक्स स्थित गहना घर में रोहित और राहुल पर हुए जानलेवा हमले मामले में चिकित्सीय जांच जारी है। रिम्स में दोनों भाईयों के शरीर से डॉक्टर ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दिया था। दोनों को बेहतर इलाज के लिए बुधवार रिश्तेदार एयर एम्बुलेंस से दिल्ली स्थित अपोला हॉस्पिटल लेकर रवाना हुए। दिल्ली भेजने से पूर्व दोनों को ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचाया। राहुल को सुबह करीब 11 बजे रांची ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कुछ मिनट में एयरपोर्ट पहुंचा दिया, जबकि रोहित को तीन घंटे बाद करीब 2 बजे भेजा जायेगा। दोनों को दिल्ली भेजने से पूर्व रिश्तेदारों ने ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग से बातचीत की। जिसके बाद ट्रैफिक एसपी ने डीएसपी को स्कॉट करने का निर्देश देते हुए पूरे रास्ते को खाली रखने को बोला था।
क्या है मामला
ज्वेलरी दुकान गहना घर में दिनदहाड़े बाइक सवार पांच अपराधी डकैती करने की नीयत से हथियार लहराते हुए घुसे थे। अपराधी ने दुकान के अंदर बैठे दुकान संचालक के दोनों बेटे रोहित और राहुल को एक-एक गोली मारा था। इसके बाद दुकान से बाहर निकलते हुए भाग गए। पांचों अपराधी दो अपाची बाइक से ज्वेलरी दुकान पहुंचे थे। इसके बाद गोली मार कर डंगरा टोली होते हुए कांटाटोली की तरफ भागे थे। सूचना मिलने के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी हरिलाल चौहान, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय समेत कई थानेदार मौके पर पहुंच कर पूरे मामले के बारे में जानकारी लिए थे।