रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग में 83 हजार 700 करोड़ से भी अधिक की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हमारा आदिवासी समुदाय तभी आगे बढ़ेगा जब आदिवासी युवाओं को अच्छी शिक्षा का अवसर मिलेगा. इसके लिए हमारी सरकार आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बनाने की दिशा में कड़ी मेहनत कर रही है. यहां से 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) का उद्घाटन और 25 ईएमआरएस का शिलान्यास किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की. जिसका बजट 79,150 करोड़ रुपये से अधिक है. यह अभियान 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉकों में 5 करोड़ से अधिक जनजातीय लोगों को लाभान्वित करेगा.
25 ईएमआरएस की रखी आधारशिला
मोदी 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन किया और 2,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 25 ईएमआरएस की आधारशिला रखी. इसके अलावा, पीएम-जनमन के तहत 1360 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.