सहरसा: बिहार के सहरसा से एक बार फिर पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. सहरसा के सदर थाना इलाके के भविसाह चौक स्थित एक लॉज में रह रहे युवक को पहले नशीला पदार्थ खिलाया गया. जब युवक को होश आया तो उसने देखा कि उसके सामने एक लड़की लाल साड़ी पहने खड़ी है और खुद को उसकी पत्नी बता रही थी. फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

क्या है पूरा मामला

लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाले और ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्च चलाने वाले इस युवक के साथ जो हुआ, वह इसके बारे में सपने में भी नहीं सोच सकता. शुक्रवार को कुछ लोग अचानक लॉज पहुंचते हैं और युवक को मेला दिखाने के बहाने सिमरी, बख्तियारपुर थाना के एक गांव में ले जाते हैं. फिर वहां उसे नशीली दवा खिला देते हैं. जब वह बेहोश हो जाता है तो उसकी शादी एक लड़की से करवा दी जाती है. बताया जाता है कि युवक बेहोशी की हालत में भी विरोध करता है, तो उसके साथ मारपीट भी की गई.

परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया

युवक के परिजनों को जब शादी की जानकारी मिली तब वह लोग शनिवार देर रात लड़की के घर पहुंचे. लड़के को बेहोशी की हालत में उठकर सदर अस्पताल ले गए और तत्काल भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि अभी भी उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोनम वांगचुक के अनशन को दिया समर्थन, कहा- हम आपके साथ हैं

Share.
Exit mobile version