देवघर: कोरोना के चलते देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पिछले एक साल से बंद है. मंदिर बंद होने के कारण इसपर आश्रित लोगों को पेट पालने में परेशानी हो रही है. हज़ारों घर के चूल्हे इसी मंदिर पर टिकी है. लिहाजा मंदिर प्रशासन ने पुरोहित परिवारों और आस-पास के छोटे दुकानदारों के बीच सूखा राशन वितरण करने का निर्णय लिया है.
मंदिर कमिटी के अध्यक्ष व जिले के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन की ओर से तीर्थ पुरोहितों व छोटे दुकानदारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी. जिससे आर्थिक परेशानी से जुझ रहे इनलोगों को थोड़ी राहत मिल सके. डीसी ने बताया कि बुधवार यानी 23 जून से मंदिर कार्यालय से खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा. इससे मंदिर प्रांगण में फूल बेल पत्र की बिक्री करने वाले फूल विक्रेताओं एवं पूजा सामग्री बेचने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों को बड़ी मदद मिलेगी.
डीसी ने जानकारी दी कि लॉकडाउन की वजह से बाबा मंदिर प्रांगण में लोगों के प्रवेश को निषिद्ध कर दिया गया है, जिससे यहां पूजा-पाठ कराने वाले पुरोहित समाज एवं मंदिर प्रांगण में फूल-विल्व पत्र बिक्री करने वाले फूल विक्रेता व पूजा सामग्री बिक्री करने वाले छोटे-छोटे दुकानदार काफी प्रभावित हुए हैं. इनकी रोजी-रोजगार बन्द हो गया है. जिससे इन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन द्वारा इस प्रकार के लोगों के सहयोग हेतु इनके बीच खाद्यान्न वितरण करने का निर्णय लिया गया है.
इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा हेतु देवघर जिला अंतर्गत इंडोर स्टेडियम में फूड ग्रेन बैंक संचालित किया जा है. फूड ग्रेन बैंक में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं, समाजसेवियों व अन्य दाताओं की ओर से प्राप्त खाद्यान्न को संग्रहित कर उससे गरीबों व निसहायों की मदद की जा रही है. ताकि कोरोनाकाल में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये.