रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परी7ा 28 जनवरी से 30 जनवरी तक रांची के 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 18 जनवरी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग ने कहा है कि उम्मीदवार अपना डेट ऑफ बर्थ और प्रारंभिक परीक्षा का रोल नंबर डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा दो पाली में ली जाएगी। दोनों पालियां 3-3 घंटे की होगी।

6 पाली में 6 पेपर की होगी परीक्षा
पहली पाली की परीक्षा 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजितक की जाएगी। पहली पाली में पहले पेपर की दूसरी पाली में दूसरे पेपर की परीक्षा ली जाएगी । इसी तरह 29 जनवरी को पहली पाली में पेपर 3 और दूसरी पाली में चौथे पेपर की परीक्षा ली जाएगी। 30 जनवरी को पहली पाली पांचवें पेपर और दूसरी पाली में छठे पेपर की परीक्षा ली जाएगी।

एडमिट कार्ड के साथ अटेंडेंस शीट भी डाउनलोड करें
आयोग ने अपनी नोटिफिकेशन में कहा है कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ अटेंडेंस शीट और परीक्षा केंद्र की जानकारी दी जाएगी। अगर इसमें किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो उम्मीदवार आयोग के पूछताछ काउंटर पर 18 जनवरी से 25 जनवरी तक लिखित आवेदन देकर एडमिट कार्ड की त्रुटियों को दूर करा सकते हैं।

Share.
Exit mobile version