रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने आज गोंदा मंडल, कांटाटोली के विभिन्न क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. साथ ही दादुर बगान चौक में महिला सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. उन्होंने कहा कि आज भारत विकसित भारत के श्रेणी में खड़ा है. आज का भारत आत्मनिर्भर भारत है. उन्होंने झारखंड की सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज झारखंड सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. उनके मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद है. आज झारखंड में बिना पैसे का कोई काम नहीं हो पा रहा है. बिजली हो, बेरोजगारी हो, महिला पर अत्याचार हो, कानून व्यवस्था सभी ध्वस्त है. इस लंगड़ी और भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. सांसद सेठ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 25 तारीख को अपना मतदान राष्ट्र के निर्माण के लिए करें.
हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा भारत
सासंद ने कहा कि आज का भारत हाथ फैलाने वाला भारत नहीं बल्कि दूसरों को देने वाला भारत है. आज भारत सैन्य शक्ति में दूसरे देशों के मुकाबले में पीछे नहीं है. आज का भारत आंख में आंख डालकर बात करता है. आज भारत खुद हथियार का निर्माण कर रहा है. यहीं नहीं अब दूसरे देश भी हमसे हथियार खरीद रहे हैं. लड़ाकू विमान तेजस हम खुद अपने देश में बना रहे हैं और दूसरे देश आज हमारे बने हुए फाइटर प्लेन ले रहे हैं. यह है विकसित भारत की ताकत. आज भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल का मैन्युफैक्चरर हो रहा है. आज भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.
पदयात्रा में ये रहे शामिल
दल के अध्यक्ष विकास कुमार रवि, रामेंद्र कुमार, विश्वास कुमार, जगलाल पाहन, माया सिंह सिसोदिया, नकुल तिर्की, राम लगन राम, कुंदन सिंह, जितेंद्र सिंह, नीरज नायक, राजू रजक, विनोद सिंह, गीता देवी, राजेंद्र नायक, प्रदीप लकड़ा, प्रदीप रवि, गौतम घोष, प्रदीप दत्त, संदीप घोष, संबोधित गुहा, सोना घोष, स्वाती घोष, पूजा गुहा समेत अन्य.
चौक में महिला सम्मेलन
आज दादुर बागान चौक में महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें सांसद सेठ ने कहा कि आज महिलाओं के दुख दर्द को अगर किसी ने समझा है उसका नाम है नरेंद्र मोदी. आज देश की महिलाएं नरेंद्र मोदी को अपना गार्जियन मानती है. देश के प्रधानमंत्री ने महिलाओं को उज्जवला के तहत गैस चूल्हा, जनधन खाता, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जैसी कई योजनाएं महिलाओं को सशक्त करने के लिए दिए हैं.
महिलाओं को समझा नरेंद्र मोदी ने : गीता कोड़ा
वहीं गीता कोड़ा ने कहा कि महिलाओं को किसी ने समझा तो वह है नरेंद्र मोदी. आज नरेंद्र मोदी जो भी कार्य करते हैं वह महिलाओं को केंद्र बिंदु में रखकर कर रहे हैं. उज्ज्वला योजना, हर घर जल, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मोदी जी ने महिलाओं सशक्त बनाने के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए. आज महिलाएं सम्मान के साथ अपना रोजगार कर अपना परिवार चला रही हैं और स्वावलंबी बन रही है. यह नरेंद्र मोदी की ही देन है. आज महिलाएं गांव के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. गांव में मुखिया, सरपंच, ग्राम पंचायत, ग्राम सेवक हर पद पर महिलाएं गांव का नेतृत्व कर रही है. मोदी जी ने देश के महिलाओं को 33 परसेंट आरक्षण देकर महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है ताकि महिला राजनीति में भी अपनी भागीदारी निभा सके.
इसे भी पढ़ें: हिल व्यू हॉस्पिटल, ग्रीन एस्ट्रो अपार्टमेंट और होटल बीएनआर को मिली 5 स्टार रेटिंग, जानें क्यों