नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने बुधवार को एक विवादित बयान देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बांग्लादेशियों को समाज और सरकार दोनों मिलकर चिन्हित करें और उन्हें देश से बाहर करें. सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बांग्लादेशी केवल बिहार के कुछ सीमांत जिलों जैसे पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज के लिए ही खतरे का कारण नहीं हैं, बल्कि बिहार के अन्य हिस्सों में भी उनकी मौजूदगी से समस्या उत्पन्न हो रही है.
गिरिराज सिंह ने कहा, “ये लोग समाज में अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं. वे सद्भावना के दुश्मन बन गए हैं और गजवा-ए-हिंद का नारा लगा रहे हैं. इनकी पहचान करना और उन्हें बाहर करना जरूरी है.” उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा घुसपैठियों की पहचान करने के तरीके को अन्य राज्यों में भी लागू किया जाना चाहिए. इससे पहले मंगलवार को भी केंद्रीय मंत्री ने बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर अपनी चिंताएं जताई थीं और कहा था कि जितना जल्दी हो सके, बांग्लादेशियों को चिन्हित कर देश से बाहर किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार का भी यही कदम सही है.