गुमला : जिले के जशपुर रोड स्थित एक सरकारी शराब दुकान से चोरी का मामला सामने आया है, जहां दुकान की छत काटकर अंदर घुसे अपराधी कैश समेत 25-30 कार्टन शराब लेकर चलते बने. चोरी की सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
दुकान के कर्मियों ने बताया कि सुबह जब वो दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और ऊपर की छत का चदरा कटा हुआ है. दुकान में रखे नकद समेत शराब की कुछ पेटी गायब हैं. इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. बताया गया कि 25 से 30 पेटी वाइन, जिसकी कीमत करीब 2,92,080 रुपये और 30 हजार रुपए नकद चोरी हुई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. इस सरकारी शराब दुकान में या आसपास में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है. दुकान के सामने एक पेड़ है जिसके सहारे ऊपर से चढ़कर और चदरा काटकर अंदर प्रवेश कर आसानी से चोरी को अंजाम देकर चोर फरार हो गए.
Also Read: संजय सेठ से 50 लाख रंगदारी मामले में जांच करने रांची पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम