रांची: थड़पखना उर्दू स्कूल में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन ने झारखंड सरकार के सहयोग से आज दिनांक 1 अगस्त 2021 को वैकसिनेशन कैम्प लगाया गया। जिसमें 140 लोगो ने कैम्प में पहुंच कर कोविड शिल्ड का पहला डोज लिया। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन के अध्यक्ष मजहर अली सिद्दीकी और फाउंडेशन के सचिव सह समाजसेवी सह सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के संयुक्त सचिव मोइज अख्तर भोलू ने थड़पखना क्षेत्र में घूम घूम कर और घर-घर जाकर लोगो को वेक्सिनेशन के लिए जागरूक किया और पिछले रविवार को वेक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया था। जिसका रजिस्ट्रेशन हो चुका था आज उन सबको कोविड शिल्ड का पहला डोज का वैक्सिन दिया गया। कैम्प में आये लोगों को समझाया कि कोविड 19 को हराना है। स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखना है तो वैक्सीन जरूर लगवाये। मोइज अख्तर भोलू, मजहर अली सिद्दीकी ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में आज 140 लोगों को टीका लगाया गया है। साथ ही लोगों को वेक्सिनेशन के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन के अध्यक्ष, सचिव, नेमतुल्लाह खान, शाहिद अख्तर, मो फ़िरोज, सतीश चन्द्रा, झलन, मो तारिक़, राशिद, इमरान, टीपु, फ़रहान, तुषार सिंह, हामिद सिद्दीकी, आकिब सिद्दीकी, चंचल खान, मो कलीम, वैक्सिन सेंटर इंचार्ज कुतुबुद्दीन, वेरीफाईयर इंचार्ज रितेश कुमार, मुस्कान, सिस्टर रीना पूर्ति, कमला बिलुंग, अन्य कर्मी उपस्थित रहे।