मुंबईः साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ ने भारतीय सिनेमा में खूब धमाल मचाया था. ये फिल्म का पहला पार्ट था, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला था. अब दर्शकों के बीच KGF चैप्टर 2 लगातार चर्चा में छाई हुई है. फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया था, जिसके मुताबिक फिल्म 16 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से लगातार अन्य फिल्मों की ही तरह इसकी रिलीज डेट भी आगे टलती जा रही है. अभी मेकर्स की ओर से फिल्म की अगली रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
हालांकि, फिल्म भले ही रिलीज (KGF Chapter 2 Release Date) ना हुई हो, लेकिन इसका टीजर लगातार देखा जा रहा है. जनवरी 2021 में रिलीज हुआ केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर अभी भी खूब देखा जा रहा है. जिसमें एक्टर यश के साथ ही संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी की झलक देखने को मिल रही है. लगातार मिल रहे व्यूज की बदौलत मूवी के टीजर ने एक नया रिकॉर्ड रच दिया है. फिल्म का टीजर ने यूट्यूब पर अब तक 200 मिलियन यानी 20 करोड़ व्यूज हासिल कर लिए हैं.
यही नहीं, फिल्म के टीजर को 8.4 मिलियन लाइक्स भी मिले हैं, और एक बिलियन से अधिक इंप्रेशंस मिले हैं. साउथ इंडियन सिनेमा की कुछ फिल्में खूब पसंद की गईं. जिनमें से एक केजीएफ भी है. केजीएफ चैप्टर 1 दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ऐसे में दर्शक केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, कोरोना की वजह से दर्शकों का इंतजार बढ़ता जा रहा है.
बता दें, केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर’ (KGF Chapter 2 Teaser) रिलीज से 24 घंटे के अंदर ही हिट हो गया था. इस फिल्म के टीजर को 24 घंटे से पहले 6 करोड़ बार देखा गया था. 24 घंटे से पहले इसे 37 लाख लोग यूट्यूब पर लाइक भी मिले थे. यश के फैंस की दीवानगी को देखते हुए उनके बर्थडे के पहले की शाम यानी 7 जनवरी की रात को इस फिल्म का टीजर का जारी किया गया था.
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.