धनबाद : बढ़ते अपराध को देखते हुए जिला पुलिस ने धनबाद जेल में छापेमारी करने पहुंची. यह कार्रवाई रविवार की रात हुई है. इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस की विशेष टीम को जेल गेट पर आधा घंटा तक रोक कर रखा गया. आधे घंटे के बाद जेल प्रशासन ने टीम को जेल में प्रवेश करने दी. अलग-अलग टीमों ने जेल में सघन तलाशी ली. जिसमें टीम को छापेमारी के दौरान जेल से एक पुराना मोबाइल मिला है. अब टीम पता लगा रही है कि मोबाइल ठीक है या खराब. इसके अलावा बंदियों के वार्ड से गांजा पीने वाला चिलम, गुटखा और खैनी आदि भी मिले.
पैसे देकर जेल में मोबाइल का खुलेआम संचालन
सूत्रों का कहना है कि जेल में खुलेआम मोबाइल का संचालन हो रहा है. जिसकी भनक धनबाद पुलिस को मिली थी. छापेमारी करने पहुंची विशेष टीम को अगर जेल गेट पर रोका नहीं जाता तो संभावना थी कि मोबाइल पकड़ में आ जाता, लेकिन जेल प्रशासन की लापरवाही से धनबाद जिला पुलिस को कई मोबाइल नहीं मिल सकें है.