धनबाद: 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभाग की झांकियों ने सबका मन मोह लिया. सबसे आकर्षक झांकी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की देखी गई जिसमें धनबाद के तत्कालीन एसपी स्वर्गीय रणधीर वर्मा की जीवनी दिखाई गई. बता दें कि रणधीर वर्मा पंजाब के खालिस्तानी आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. मरणोपरांत उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था. आज गणतंत्र दिवस के मौके पर उनकी शहादत को याद किया गया.

मौके पर उपायुक्त व एसएसपी ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जिले में विकास के विभिन्न योजनाओं पर कार्य हो रहा है. राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर कई कल्याणकारी योजनाएं जिले में चलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि 2024 तक जिले के सभी ट्रांसजेंडरों को पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा. वृद्ध, दिव्यांगो और बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराए गए लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है. योजनाओं पर काम हो रहा है. वहीं एसपी ने पुलिस विभाग के पदाधिकारियों को सम्मानित करने के बाद बताया कि बेहतर कार्य करने वाले लगातार सम्मानित होंगे.

Share.
Exit mobile version