Joharlive Team
देवघर। रविवार को पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन सूचना भवन के सभागार में किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा देवघर जिले में सभी प्रशिक्षु पुलिस उप निरीक्षकों द्वारा विगत 11 माह में प्राप्त किए गए प्रशिक्षण की विस्तृत व बिंदुवार समीक्षा करते हुए उन्हें मैदानी कार्य कराने के संबंध में तार्किक निर्देश व सुझाव दिये गये।
इसके अलावे बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उप निरीक्षकों को निदेशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण पडाव होता है, जिसमें आपको प्रतिदिन विवेचना से सम्बंधित नये-नये तरीके सीखने को मिलते हैं, जब आपको कानून का अच्छा ज्ञान होगा तभी आप निर्भीक होकर कोई भी कार्यवाही कर सकेंगे। अपराधों से सम्बंधित अपराधें की विवेचना के सम्बंध मे कई महत्वपूर्ण जानकारियॉ दी एवं बताया कि घटना की सूचना मिलने पर शीघ्र घटना स्थल पर पहुंचकर, सबसे पहले घटना स्थल को सुरक्षित कर, घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये साक्ष्य संकलित करें। घटना स्थल की स्कैचिंग एवं फोटोग्राफी अवश्य करायें, क्योंकि एक सामान्य नजर से देखने पर कोई एैसा भौतिक साक्ष्य छूट सकता है जो महत्वपूर्ण हो लेकिन कैमरे की नजर से नहीं बच सकता, घटना स्थल क्या कह रहा है, भौतिक साक्ष्य क्या कह रहे है, बारीकी से अध्ययन करते हुये एक दूसरे को जोड़ते हुये अपराधी तक पहुचंने का प्रयास करें, आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी।
इस दौरान सभी को अनुशासन बनाए रखने तथा सतर्कता के साथ कार्य करने का आदेश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया। साथ ही सभी पुलिस उप निरीक्षकों को प्रशिक्षण अवधि में निडर होकर विधि व्यवस्था, कर्तव्य का संधारण करते हुए शिष्टाचार व्यवहार रखते हुए आम जनता की समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अश्विनी कुमार सिन्हा द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्यालय लेखा शाखा का कार्य के साथ क्राइम मैप/क्राइम चार्ट बनाएं। विशेष/अविशेष प्रतिवेदित कांडों का अनुसंधान करने के साथ पु0नि0 कार्यालय/थाना के निरीक्षण हेतु तैयारी करें। सबसे महत्वपूर्ण थाना के सभी तरह के कार्य को सीखे तथा थाना के सभी पंछियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उसे अद्यतन करें। साथ ही दैनिक कांड दैनिकी का संधारण स्वयं करें। द0प्र0स0 की धारा 107/144 के अंतर्गत कार्रवाई की जानकारी प्राप्त करें एवं हिंदी टाइपिंग सीखे तथा झ0स0पु0ध्जी0आर0पी के कार्य भी सीखे।
इसके अलावे पुलिस अधीक्षक द्वारा दुर्गा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिये आवश्यक उचित दिशा-निर्देश। बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर विकास चंद्र श्रीवास्तव एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मंगल सिंह जमुदार एवं देवघर जिला बल के सभी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक आदि उपस्थित थे।