रांची। स्कूल शिक्षा का मंदिर माना जाता है, लेकिन उस मंदिर में शिक्षा का ज्ञान प्राप्त करने वाले छात्र के साथ दुर्व्यवहार और परेशान करने का मामला सामने आया है. यह आरोप अपर बाजार की रहने वाली महिला अंकिता मोदी ने लगाया है. पीड़ित महिला ने इस मामले में टाटीसिलवे थाना में लिखित शिकायत की है. जिसमें महिला ने यह आरोप सरला बिरला पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल परमजीत कौर और स्टाफ पर लगाया है. लिखित शिकायत में पीड़ित महिला ने यह भी जिक्र किया है कि उन्हें डर है कि उनका बेटा कहीं कोई गलत कदम ना उठा लें. वहीं, शिकायत करने के बाद स्कूल के शिक्षक उसे परेशान और हरास करेंगे.
क्या है मामला
पुलिस को दिए लिखित शिकायत के अनुसार सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला रेहान राजा नामक लड़का पीड़ित महिला के सोशल मीडिया आईडी से 2/4 तस्वीर निकाल कर अश्लील बातें लिखकर क्लास के कुछ दोस्तों को तस्वीर भेजा और दोस्तों को मैसेज में लिखा कि न्यूड फ़ोटो बनाकर दोस्तों को भेजेगा. पूरे मैसेज का स्क्रीनशॉर्ट पीड़ित महिला के पास उपलब्ध है. इसकी शिकायत करने महिला जब स्कूल पहुंची और प्रिंसिपल से मिलने की कोशिश की तो स्टाफ द्वारा नहीं मिलने दिया गया. महिला द्वारा हंगामा करने पर मोबाइल रखकर प्रिंसिपल से मिलाने की बात हुई. महिला ने जब मोबाइल जमा कर दिया तो प्रिंसिपल की जगह वाईस प्रिंसिपल पांडेय मेम से मिलवाया गया. पीड़ित महिला ने पांडेय मेम से मिलने से इंकार किया, तो काफी देर बाद प्रिंसिपल से मिलवाया गया. इसके बाद महिला ने जब प्रिंसिपल से छात्र रेहान राजा की शिकायत कि तो उल्टा महिला को कई बात सुनाया गया. वहीं, प्रिंसीपल ने कहा स्कूल प्रबंधन और रेहान के खिलाफ कोई कुछ नहीं कार्रवाई नहीं करवा पाने की बात बोला गया और उल्टा पीड़ित महिला का मजाक उड़ाया जाने लगा.