चतरा : सोमवार को तालाब में डूब कर एक छात्र की मौत हो गई। घटना जिले हंटरगंज इलाके में स्थित कौलेश्वरी पर्वत पर स्थित शिव मंदिर के तालाब में हुई । मृतक की पहचान कोबना गांव निवासी जोगिंदर महतो के 16 वर्षीय बेटे धर्मानंद कुमार के रूप में हुई है । धर्मानंद बारहवीं का छात्र था। वह अपने चचेरे भाई के बेटे के मुंडन संस्कार में हिस्सा लेने आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तालाब में नहाने के दौरान धर्मानंद का पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। हादसे में उसकी मौत हो गई।
करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। युवक को हंटरगंज अस्पताल लाया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक छात्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद मुंडन कराए गए लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।