JoharLive Desk
मुंबई। पश्चिम एशिया में तनाव कम होने से विदेशी शेयर बाजारों में लौटी तेजी का असर घरेलू स्तर पर भी देखा गया और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 192.84 अंक यानी 0.47 प्रतिशत चढ़कर 40,869.47 अंक पर पहुँच गया।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 788 अंक को गोता लगाने वाला सेंसेक्स आज दोपहर से पहले एक समय 550 अंक से ज्यादा चढ़कर 41,230.14 अंक पर पहुँच गया था, लेकिन उस स्तर पर टिक नहीं सका। आईटी और टेक कंपनियों में बिकवाली के दबाव में इसकी तेजी सीमित हो गयी। कारोबार की समाप्ति से पहले 40,727.37 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह 40.869.47 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 59.90 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त में 12,052.95 अंक पर रहा। यह 86.05 अंक की बढ़त में 12,079.10 अंक पर खुलने के बाद एक समय 12,152.15 अंक तक चढ़ गया था। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 12,005.35 अंक रहा। निफ्टी की 50 में से 33 कंपनियों के शेयरों में तेजी और शेष 17 में गिरावट रही।
मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा विश्वास दिखाया। बीएसई मिडकैप 0.65 प्रतिशत चढ़कर 14,861.91 अंक पर और स्मॉलकैप 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,851.39 अंक पर पहुँच गया। बीएसई में कुल 2,664 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,558 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 931 के गिरावट में रहे जबकि 175 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुये।