Johar Live Desk : सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखी गई. जब सेंसेक्स सुबह खुलते ही 3000 अंक से ज्यादा गिर गया. वहीं निफ्टी में भी बड़ी गिरावट आई, जो 900 अंक से ज्यादा लुढ़क गया. इस गिरावट के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाने का निर्णय जिम्मेदार माना जा रहा है, जिसके कारण चीन ने भी अमेरिकी सामान पर टैरिफ लगा दिया और दुनिया भर में ट्रेड वॉर तेज हो गया. शुक्रवार को सेंसेक्स 75,364.69 अंक पर बंद हुआ था. लेकिन सोमवार को यह 71,449.94 अंक पर खुला, जिससे ओपनिंग में 3,914.75 अंकों की गिरावट आई. निफ्टी भी शुक्रवार को 22,904 अंक पर बंद हुआ था और सोमवार को 1,145.6 अंकों की गिरावट के साथ 21,758.40 पर खुला.
इस भारी गिरावट के कारण बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 19.4 लाख करोड़ रुपये घटकर 383.95 लाख करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा, एशियाई बाजारों में भी बड़ी गिरावट आई है. चीन और हॉन्ग कॉन्ग के शेयर बाजारों में मंदी की आशंका ने धूम मचाई. हॉन्ग कॉन्ग का हेंग सेंग मार्केट खुलते ही 10% से अधिक गिर गया, जो 2008 के आर्थिक संकट के बाद सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट है. वहीं, चीन के CSI300 ब्लू चिप इंडेक्स में भी 5% से अधिक गिरावट आई है. चीन की करेंसी युआन भी जनवरी के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है.
Also Read : राजधानी में शांतिपूर्ण रामनवमी संपन्न, देर रात तक सुरक्षा की कमान संभालते दिखे DC-SSP
Also Read : रांची के दो लड़के बह गए हिमाचल की नदी में, मौ’त
Also Read : ‘स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य’ थीम पर मनाया जायेगा विश्व स्वास्थ्य दिवस
Also Read : ‘जय श्री राम’ के जयकारों से गूंज उठी रांची
Also Read : रामनवमी में रांची DC और SSP ने खुद की पूरे शोभायात्रा की मॉनिटरिंग
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 07 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल