रांची: झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जायसवाल ने रविवार 21 जुलाई को चुटिया, सिरमटोली में नुक्कड़ बैठक की. आदित्य विक्रम आपके द्वार के तहत बैठक की अध्यक्षता रांची महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष नंदकिशोर साहू ने की. जिसमें स्थानीय जनमुद्दों को लेकर विचार विमर्श हुआ. इसके साथ ही लोगों की जनसमस्याएं सुनी गईं और समाधान हेतु प्रयास भी किया गया. आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि बरसात के मौसम में नालियों कि साफ़-सफ़ाई नियमित नहीं होने से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई हैं. नालों का गंदा पानी सड़क पर बहता हैं जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नगर निगम का कचरा गाड़ी नहीं आता है. इस कारण कचरा का अंबार लगा रहता हैं. ड्रेनेज की स्थिति बहुत गंभीर है. इतना ही नहीं 200 लोगों के घरों में सप्लाई पानी का अभाव है. इन जगहों पर सिंटैक्स और मोटर लगाने की ज़रूरत है ताकि लोगों को पानी मिल सके. उन्होंने कहा कि अखरा के पास पेड़ बिजली तार से सट रहा है, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है. साथ ही कहा कि बहुत दुख होता है कि 24 साल के हमारे झारखंड की राजधानी के लोगों को अपनी मूलभूत सुविधा के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. राज्य सरकार और नगर निगम की उदासीनता का ख़ामियाज़ा लोग भुगत रहे है. सरकार त्वरित संज्ञान में लेकर आवश्यक करवाई करें ताकि सुविधा मुहैया हों सके. बैठक में कृष्णा सहाय, संजीव महतो, डॉ रीमा खलखो, चुटिया मंडल अध्यक्ष अजय मंडल, संगीता तिर्की, गोविंद, अविनाश कुमार, मुकेश कुमार, जॉन अमित तिर्क़ी, रमेश करमाली, रविकान्त महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version