रांची: शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके बाद, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में विधायक दल के नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव भी उपस्थित थे. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. केशव महतो कमलेश ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जिलों में बूथ स्तर पर कमिटी का गठन करें और चुनाव की तैयारियों को गति दें. साथ ही, प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक कर उनकी सक्रियता सुनिश्चित करें और जो प्रखंड अध्यक्ष क्रियाशील नहीं हैं उनकी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को उपलब्ध कराएं. महागठबंधन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रखंड और पंचायत अध्यक्षों के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का कार्य पर भी जोर देने की बात की गई.
इस बैठक में अमुल्य नीरज खलखो, सतीश पॉल मुजनी, डॉ. राकेश किरण महतो, कुमार राजा, सुखेर भगत, शकील अहमद अंसारी, चैतु उरांव, डेविड तिर्की, शैलेन्द्र कुमार यादव, धनंजय कुमार सिंह, सतीश केडिया, प्रमोद कुमार दूबे, मुन्ना पासवान, संतोष कुमार सिंह, जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू, रशीद रजा अंसारी, भागीरथ पासवान, ओबेदुल्ला हक अंसारी, मुनेश्वर उरांव, आनंद बिहारी दूबे, धमेन्द्र सोनकार, चन्द्र शेखर दास, महेश राम चन्द्रवंशी, दिनेश यादव और प्रो. उदय प्रकाश समेत कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.…
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
This website uses cookies.