Joharlive Team
रांची। राज्य सरकार को जगाने को लेकर उपवास पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद संजय सेठ, विधायक अनंत ओझा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, मेयर आशा लकड़ा समेत कई गणमान्य लोग बैठे है।
श्री दास ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर झारखंड सरकार पूरी तरह शिथिल है। उनके द्वारा प्रवासी मजदूरों कामगारों छात्रों और जो राज्य से बाहर फंसे हैं, उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है।
इसके विरोध में वह अपने जमशेदपुर स्थित आवास पर उपवास पर हैं ताकी राज्य सरकार की नींद टूट सके। वहीं, रांची नगर निगम की महापौर आशा लकड़ा एक दिवसीय उपवास पर अपने आवास पर धरना पर बैठी है।
विधायक अनंत ओझा ने कहा कि आज अपने आवास पर देश के अन्य राज्यों में मज़दूर भाई , छात्र, इलाज कराने गये रोगी जो लॉक डाउन में फँसें है। उन्हें अन्य राज्यों के तर्ज़ पर झारखण्ड में वापसी व उन्हें राहत देने की राज्य सरकार से माँग है।
आशा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी राजधर्म का निर्वहन करते हुए बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के फँसें हुए नागरिकों, मज़दूर भाईयों, छात्रों को राहत पहुँचाएँगे।