रांची: झारखंड सरकार ने क्रिसमस पर्व के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने 19 दिसंबर से ही दिसंबर माह का वेतन एडवांस में जारी करने का आदेश दिया है. वित्त विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक निर्देश जारी कर दिया है.
किन-किन को मिलेगा लाभ?
सरकार के इस फैसले का लाभ झारखंड सरकार के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी, राज्यपाल सचिवालय, विधानसभा सचिवालय और झारखंड उच्च न्यायालय के पदाधिकारी और कर्मियों को मिलेगा. वेतन भुगतान की प्रक्रिया 19 दिसंबर से शुरू कर दी गई है.
क्रिसमस की तैयारियों में मिलेगी मदद
झारखंड सरकार का यह कदम कर्मचारियों को क्रिसमस और नए साल के त्योहार को बेहतर ढंग से मनाने में मदद करेगा. दिसंबर का एडवांस वेतन मिलने से कर्मचारी अपनी आर्थिक जरूरतों को समय पर पूरा कर पाएंगे.
वित्त विभाग ने दिए सख्त निर्देश
वित्त विभाग ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिया है कि वे तय समय में वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी करें. इस फैसले को लागू करने के लिए आवश्यक बजट का आवंटन पहले ही सुनिश्चित कर दिया गया है.