देश

काल बन दौड़ी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 6 कांवरियों की गई जान, दो दर्जन से ज्यादा घायल

बांका : बिहार के बांका जिले में शुक्रवार रात एक दुखद दुर्घटना हुई, जब शंभूगंज इंग्लिश मोड़ पथ पर नगरडीह मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने पूजा करने जा रहे श्रद्धालुओं को रौंद दिया. इस घटना में चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

मृतकों की पहचान

मृतकों में अमरपुर के रामचंद्रपुर इटहरी के राम चरण तांती (50), गौतम यादव की पत्नी पुतुल देवी, रजौन के मोहनपुर गांव के अर्जुन यादव की पत्नी ललिता देवी (50), अरुण पासवान की पत्नी चुन्नी देवी (45), दिनेश यादव की पत्नी सुमित्रा देवी (45) और शोभानपुर गांव के सहदेव यादव की पुत्री लक्खी कुमारी (17) शामिल हैं. इनमें से चार लोगों की मौत मौके पर हुई, जबकि लक्खी कुमारी और पुतुल देवी ने मायागंज अस्पताल में दम तोड़ा. लक्खी की बहन जुली की हालत गंभीर बनी हुई है.

लोगों का फूटा गुस्सा

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया, जिसमें दारोगा बबन मांझी घायल हो गए. उनका इलाज अमरपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, अमरपुर और रजौन थाना क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु जत्था बनाकर जेठौरनाथ मंदिर में जल अर्पित करने जा रहे थे. रजौन के चिलकावप डुमरिया गांव के दिलीप शर्मा ने बताया कि करीब 400 लोग रथ लेकर सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर निकले थे. उन्होंने तिलडिहा मंदिर में जल अर्पित किया और फिर पैदल जेठौरनाथ मंदिर के लिए निकल पड़े. रात में भरको गांव में रुकने का कार्यक्रम था, लेकिन नगरडीह के मोड़ पर पहुंचते ही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो भीड़ में घुस गई. चालक मौके से फरार हो गया.

Also Read: बंगाल की खाड़ी में तूफान की संभावना, रांची समेत पूरे दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट

Recent Posts

  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

5 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

6 hours ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

8 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

8 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

8 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

8 hours ago

This website uses cookies.