बांका : बिहार के बांका जिले में शुक्रवार रात एक दुखद दुर्घटना हुई, जब शंभूगंज इंग्लिश मोड़ पथ पर नगरडीह मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने पूजा करने जा रहे श्रद्धालुओं को रौंद दिया. इस घटना में चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
मृतकों की पहचान
मृतकों में अमरपुर के रामचंद्रपुर इटहरी के राम चरण तांती (50), गौतम यादव की पत्नी पुतुल देवी, रजौन के मोहनपुर गांव के अर्जुन यादव की पत्नी ललिता देवी (50), अरुण पासवान की पत्नी चुन्नी देवी (45), दिनेश यादव की पत्नी सुमित्रा देवी (45) और शोभानपुर गांव के सहदेव यादव की पुत्री लक्खी कुमारी (17) शामिल हैं. इनमें से चार लोगों की मौत मौके पर हुई, जबकि लक्खी कुमारी और पुतुल देवी ने मायागंज अस्पताल में दम तोड़ा. लक्खी की बहन जुली की हालत गंभीर बनी हुई है.
लोगों का फूटा गुस्सा
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया, जिसमें दारोगा बबन मांझी घायल हो गए. उनका इलाज अमरपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, अमरपुर और रजौन थाना क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु जत्था बनाकर जेठौरनाथ मंदिर में जल अर्पित करने जा रहे थे. रजौन के चिलकावप डुमरिया गांव के दिलीप शर्मा ने बताया कि करीब 400 लोग रथ लेकर सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर निकले थे. उन्होंने तिलडिहा मंदिर में जल अर्पित किया और फिर पैदल जेठौरनाथ मंदिर के लिए निकल पड़े. रात में भरको गांव में रुकने का कार्यक्रम था, लेकिन नगरडीह के मोड़ पर पहुंचते ही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो भीड़ में घुस गई. चालक मौके से फरार हो गया.
Also Read: बंगाल की खाड़ी में तूफान की संभावना, रांची समेत पूरे दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट