बेगूसराय : खोदावंदपुर में बुधवार शाम SH-55 पर दौलतपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने चार लोगों को ठोकर मार दिया। इस घटना में 5 लोग घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद तीन घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। वहीं, दो घायल को इलाज के लिए रोसड़ा निजी अस्पताल ले लाया गया। घायल की पहचान दौलतपुर पंचायत के वार्ड छह निवासी मोहम्मद शब्बीर की पत्नी जरीना खातून, मोहम्मद कलीम की पत्नी नूरजहां खातून एवं पुत्र मोहम्मद आदिल के रुप में की गई। जबकि दो घायल की पहचान समाचार प्रेषण तक नहीं हो सका।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाना के एएसआई बलवंत कुमार सिंह ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये तथा क्षतिग्रस्त स्विफ्ट कार बीआर09जी 2075 को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि स्विफ्ट कार बेगूसराय से रोसड़ा की ओर तीव्र गति से जा रही थी, तभी घटनास्थल के समीप एक बाइक में ठोकर मार दिया। भागने के क्रम में वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे गाड़ी पेड़ को तोड़ते हुए अपने दरवाजे पर सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को ठोकर मार दिया। इस घटना में कुल पांच लोग घायल हो गया।