लोहरदगा: सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस की टीम ने लोहरदगा से लेकर पेशरार थाना क्षेत्र के पुतरार जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. यह विस्फोटक इतने घातक थे कि कई जवानों की जान जा सकती थी. बरामद किए गए विस्फोटकों को नष्ट किया गया. जिसके धमाके आप वीडियो में देख सकते हैं, इन धमाकों की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. नक्सली संगठन के खिलाफ लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा के निर्देश पर यह सर्च ऑपरेशन किया जा रहा था, जहां भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए. इन विस्फोटकों के मारक क्षमता बहुत ही ज्यादा है. महज ढाई सौ ग्राम अमोनियम नाइट्रेट पाउडर से तैयार होने वाले आईडी बम से एक से दो जवानों को भारी नुकसान पहुंच सकता था.
जबकि बरामद अमोनियम नाइट्रेट 175 किलो है. सुरक्षा बल के जवानों ने इस सर्च ऑपरेशन के दौरान कई कंटेनर भी बरामद किए हैं. विस्फोटक और कंटेनर को जमीन के अंदर छिपाकर रखा गया था. पुलिस गिरफ्तार किए गए हार्डकोर नक्सली दशरथ और मारकुश से पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान उन्होंने छिपाए गए विस्फोटकों का खुलासा किया.
जिसके बाद विस्फोटक बरामद कर उसे नष्ट किया गया. इस दौरान कई किलोमीटर तक धमाकों की आवाज सुनाई दे रही थी. नक्सली दशरथ और मारकुश आईईडी तैयार करते थे. इन्होंने ही बताया कि कैसे वह विस्फोटक तैयार करते थे और इनकी मारक क्षमता क्या है. बरामद विस्फोटक के धमाकों की आवाज ही बताती है कि नक्सली सुरक्षा बलों के खिलाफ किस प्रकार से कार्रवाई की योजना बना रहे हैं. लेकिन पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गई और नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम हो गए.