धनबाद: अवैध कोयले का कारोबार बदस्तूर जारी है. इसी क्रम में सोमवार को 10 मजदूर जिंदा दफन होने से बच गये. डोजर ऑपरेटर की सूझबूझ से दस घरों के चिराग बुझने से बच गए.
बात दें कि बीसीसीएल बरोरा एरिया प्रबंधन के आदेश पर मुराईडीह फ़ॉर ए पैच स्थित ओल्ड वर्किंग माइंस में अवैध मुहानों की भराई की जा रही थी. इसी बीच डोजर ऑपरेटर की नजर अवैध माइंस के अंदर से आ रही रोशनी पर पड़ी. जिसे देखते ही ऑपरेटर ने भराई कार्य बंद कर दिया. मशीन बंद होते ही अवैध माइंस के अंदर से बचाओ-बचाओ की आवाज सुन अधिकारियों के होश उड़ गए. फिर आनन फानन में बंद मुहाने को फिर से खोल दिया गया. जिसके बाद अंदर से दस की संख्या में लोग जो कोयला काटने घुसे थे, वह अपनी अपनी बाइक व साइकिल लेकर बाहर निकलें. जिसके बाद सभी मजदूरों ने राहत की सांस ली. वहीं समय पर अगर डोजर ऑपरेटर की नजर रोशनी पर नहीं पड़ती तो शायद सभी लोग जिंदा ही माइंस के अंदर दफन हो जाते.