देवघर। टाउन थाना के शिक्षा सभा चौक के पास बीते रात घटित गैंगवार मामले में देवघर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। देवघर एसपी सुभाष जाट को मिली गुप्त सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले शूटर समेत आठ अपराधियों को पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों से पकड़ा है। गिरफ्तार अपराधियों में शूटर रोहित केशरी और उपेंद्र राउत उर्फ टाइगर शामिल है। पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल हथियार और खोखा भी बरामद किया है। देवघर पुलिस ने 8 घंटे के अंदर पूरे मामले का उद्भेदन किया है। अपराधियों को पकड़ने में मुख्य भूमिका निभाने वाले पुलिस लाइन में पदस्थापित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह है। वहीं, अपराधियों का हथियार बरामद करने में कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार का नाम है।
अभय गिरी को मारने गया था आशीष मिश्रा गैंग का शूटरबाबा परिहस्त गैंग के अभय गिरी की हत्या करने की योजना बनी थी। आशीष मिश्रा गैंग के शूटर उपेंद्र राउत उर्फ टाइगर और रोहित केशरी शिक्षा सभा चौक पर गोली चलाने वाला था कि अभय गिरी वहाँ से निकल गया। इसके बाद मनीष झा और राजा परिहस्त(बाबा परिहस्त का चचेरा भाई) बातचीत कर रहे थे। अचानक से दोनों शूटर वहाँ पहुंचा और मनीष झा को सटा कर गोली मार दिया।
जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी। इतने देर में राजा परिहस्त मौके से भागने लगा। शूटरों से उसे भी दौड़ाकर गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन राजा परिहस्त बच गया और दो गोली दुकान में खरीदारी कर रहे शोभित को लग गयी।