रांची : दशहरा खत्म होते ही सोना के भाव में उछाल देखने को मिला है. जबकि चांदी के भाव में गिरावट देखी गयी है. रांची में बुधवार को 22 कैरेट 10 ग्राम का सोने का भाव 58,150 रुपये है. वहीं, 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का मूल्य 61,060 रुपये है. जबकि चांदी की कीमत 78,000 रुपये प्रति किलो ग्राम है.
वहीं, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद और देवघर की बात करें तो यहां 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का मूल्य 58,674 रूपया है. वहीं चांदी के भाव इन शहरों में 68,203 रुपये प्रति किलो है. गोल्ड और सिल्वर के रेट में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव की वजह उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज है. जबकि सर्राफा बाजार में चल रहे साने और चांदी का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है.
ऐसे चेक करें सोने का भाव
एक्सपर्ट का मानना है कि अभी सोने की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सती है. आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
इसे भी पढ़ें: 18 नवंबर को बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, चारधाम यात्रा का होगा समापन