रांची : दुर्गा पूजा के मद्देनजर राजधानी में पुलिस मुख्यालय के तरफ अतिरिक्त बल मुहैया कराया गया है.  इसके बावजूद राजधानी में अपराध दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिन अपराधियों ने राजधानी में तांडव मचाया. गुरूवार की देर शाम शिवसेना राज्य प्रमुख समेत तीन को गोली मार दी. वहीं, दूसरे तरफ चोरों ने तीन लेयर सुरक्षा कवच को तोड़ते हुए एक वैज्ञानिक के घर से 20 लाख के जवरात और करीब 3 लाख नकद ले उड़े. पुलिस की पेट्रोलिंग सिर्फ खानापूर्ति कर रही है.

क्या है मामला

कांके स्थित बिरसा एग्रीकल्चर कॉलेज के वैज्ञानिक योगेंद्र प्रसाद के घर को खाली देख चोरों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. चोरों ने घर के तीन लेयर सुरक्षा कवच को तोड़ दिया. फिर घर में रखे 20 लाख के जेवरात और 3 लाख नकद ले उड़े. घटना से पूर्व पूरा परिवार बनारस गए हुए थे. घर में चोरी की वारदात की सूचना मिलने के बाद वैज्ञानिक योगेंद्र प्रसाद शुक्रवार को बनारस से रांची पहुंचे.

 सीसीटीवी कैमरे में दिखे 6 से 7 लोग

चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद कांके थाना प्रभारी आभास कुमार जांच करने पहुंचे. इस दौरान थाना प्रभारी ने डॉग स्कॉवयड और एफएसएल टीम की भी मदद ली. मौके से कई फिंग्रर प्रिंट मिले हैं. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. सीसीटीवी में छह से सात लोग इलाके में घूमते देखे गए है आशंका है कि उन्हीं के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

इन सामानों की हुई चोरी

तीन लाख नगद, 12 सोने का कंगन, 6 सोने का हार, 25 कान बाली, 2 सेट डायमंड के गहने , 2 डायमंड की नोज पिन, 20 सोने की अंगूठी, 13 सोने का चेन, 19 चांदी पायल, मंगलसूत्र, चांदी का सिक्का, मांग टिका, चांदी की हसुली.

इसे भी पढ़ें: दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस व प्रशासन की संयुक्त बैठक, अलर्ट रहने का निर्देश

Share.
Exit mobile version