रांची : राजधानी रांची से सटे जिला खूंटी शहर में देर रात अपराधियों ने तांडव किया. एक शोरूम में अंधाधुंध फायरिंग कर सभी शूटर फरार हो गए. शोरूम के बाहर लगे शीशा चकनाचूर हो गए.थाना प्रभारी मोहन कुमार मौके पर पहुंचे और तहकीकात शुरू कर दी है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, फायरिंग की यह वारदात शहर के गायत्री नगर के समीप देर रात 10 बजे के करीब हुई. अज्ञात बंदूकधारियों ने टायर शोरूम, कार सर्विसिंग व एसेसरीज के शोरूम में फायरिंग कर दी. इस दौरान तैनात सिक्योरिटी गार्ड परमेश्वर मुंडा ने भाग कर बचाई जान. यहां अपराधियों ने एक- एक कर तीन राउंड फायरिंग की. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. आशंका है कि अपराधियों ने दहशत का माहौल बनाने के लिए फायरिंग की थी.
शोरूम संचालक ने क्या कहा
फायरिंग को लेकर शोरूम के संचालक शिवा कश्यप का कहना है कि यह घटना करीब 9.40 बजे की है. फायरिंग क्यों की गई है, समझ से परे है. वैसे माना जा रहा है कि दहशत फैलाने के मकसद से अपराधियों ने फायरिंग की है. हालांकि पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है. इसकी जांच की जा रही है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
वहीं, थाना प्रभारी मोहन कुमार ने कहा कि पुलिस टीम को फायरिंग होने की सूचना मिली थी. मौके पर घटनास्थल पहुंचे और शोरूम संचालक के साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
Also Read: BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद आज बिहार में चक्का जाम, देखें वीडियो