रांची। राजधानी में उस समय खलबली मच गई, जब रातू इलाके से 10 लाख रुपये के लिए बीटेक के एक छात्र का अज्ञात अपराधियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया। छात्र के पिता के मोबाइल पर लगातार तस्वीरें भी आने लगी। जिसमें यह दिखाई दे रहा था कि छात्र को बुरी तरीके से पीटा गया है। रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर आनन-फानन में टेक्निकल टीम और पूरी पुलिस टीम छात्र को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से आजाद करवाने में जुट गई। लेकिन जब छात्र बरामद हुआ तब कहानी कुछ और ही निकली। दरअसल रांची के एक अधिकारी के बेटे ने खुद के अपहरण का नाटक किया था और पिता को व्हाट्सएप कॉल कर 10 लाख की फिरौती मांग रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार रातू प्रखंड के ही ब्लॉक क्वार्टर में रहने वाले स्वास्थ्य अधिकारी अरून चंद्र का बेटा किशन कुमार सोमवार को अचानक लापता हो गया था। गायब होने के कुछ ही घंटे बाद किशन ने अपने पिता को व्हाट्सएप कॉल कर आवाज बदलकर 10 लाख की फिरौती मांगी और अपनी बेहोशी की हालत जैसी तस्वीर व्हाट्सएप पर भेजा। उनसे कहा कि दस लाख रुपये दो वरना जान से मार दूंगा। यह मैसेज आते ही पिता के होश उड़ गए थे। पिता ने तुरंत इसकी सूचना रातू थाने की पुलिस को दी। रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को भी इसकी सूचना मिली। इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी सेल की मदद से रात में ही किशन को रांची के एक OYO होटल से बरामद कर लिया।
युवक ने अपने अपहरण के नाटक में कोई कसर नहीं छोड़ी. वह खुद को अपहृत करवा कर रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था। वहीं से वह अलग-अलग पोजीशन में बेहोशी की हालत जैसी तस्वीरें अपने पिता को भेजता रहा। उसने होटल अपने ही आधार कार्ड का इस्तेमाल कर बुक किया था। ऑनलाइन पेमेंट भी किए थे. इसके साथ ही जोमैटो से खाना भी मंगवाया था। हालांकि बरामद होने के बाद किशन कुमार कह रहा है उसे अपहर्ता ही उस होटल में लेकर आए थे, उन्हीं लोगों ने खाना बुक किया था। पुलिस संबंधित होटल की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।
किशन कुमार ने रांची के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से बीसीए किया है। वह बीसीए का टॉपर रहा है। किशन अपना मोबाइल को बंद कर होटल के ही वाईफाई से लगातार व्हाट्सएप पर इस्तेमाल कर रहा था। इसी वजह से पुलिस को उसका लोकेशन नहीं मिल पा रहा था। पूरे मामले को लेकर रांची पुलिस आज देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देगी।