देवघर : मधुपुर नगर परिषद सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शनिवार को स्थानीय नागरिकों के साथ वन वे व्यवस्था और अतिक्रमण आदि मुद्दे को लेकर बैठक की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से एक सप्ताह के अंदर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया। रूट चार्ट पर भी विचार विमर्श किया गया। हटिया रोड, गांधी चौक व वीर कुंवर सिंह चौक पर बैरिकेडिंग लगाया जाएगा।
इसके साथ ही स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को हटाया जाएगा। शहरी क्षेत्र के कुछ स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसके अलावे कई समस्याओं पर चर्चा हुई।
मौके पर एसडीपीओ विनोद रवानी, सीओ परमेश्वर कुशवाहा,कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा, नप कार्यकारी अध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्ज़न, लायंस क्लब अध्यक्ष अरुण गुटगुटिया, पूर्व नप अध्यक्ष फ़ैयाज़ कैशर, पूर्व नप अध्यक्ष सजंय यादव, नागरिक समिति अध्यक्ष अरविंद कुमार, चेम्बर ऑफ कॉमर्स महासचिव हेमंत नारायण सिंह, वार्ड पार्षद विशंम्भर मिश्रा, विवेक बथवाल, राजेश आनंद, शबाना प्रवीण, जय प्रकाश मण्डल,एई कृपा शंकर, इंस्पेक्टर इंचार्ज रामदयाल मुण्डा, एसआए मनोज कुजूर, एएसआइ शौकत खान, कमल सिंघानिया, अंकित लच्क्षीरामक़ा, अमेरिका यादव, नप प्रधान सहायक ओम प्रकाश झा, नपकर्मी भुपेन्द्र कुमार व अन्य उपस्थित थे।