Saraikela : 13 फरवरी यानी सब-ए-बारात की रात मोहम्मद अनीसुर रहमान का माथा तब चकरा गया, जब घर के बाहर खड़ी उनकी स्कूटी अचानक गायब हो गयी। उनका घर सरायकेला के कोपाली ओपी क्षेत्र में है। काफी तलाश करने के बाद भी स्कूटी का कुछ पता नहीं पाया तो अगले दिन 14 फरवरी को मोहम्मद अनीसुर रहमान कपाली थाना पहुंचे। उन्होंने थाना में स्कूटी चोरी होने की लिखित शिकायत अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज करायी। सूचना सरायकेला-खरसावां के पुलिस कप्तान मुकेश कुमार लुणायत तक पहुंची। SP ने मामले को गंभीरता से लिया और स्कूटी को खोजने और चोरों को दबोचने के वास्ते चांडिल SDPO अरविंद कुमार की देखरेख में एक टीम गठित की। गठित टीम को तफ्तीश के दरम्यान एक क्लू मिला और पुलिस ने फैयाज आलम उर्फ गलकट्टा, मो. महफुज और मो. ईशरार हुसैन को उठा लिया। सभी कपाली इलाके के ही रहने वाले हैं।
जब पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ की तो तीनों संदेही गुनहगारों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की गयी मोहम्मद अनीसुर रहमान स्कूटी और चोरी की अन्य छह बाइक बरामद की गयी। साथ ही खुलासा हुआ कि कपाली के अलावा ये लोग आजाद नगर और मानगो इलाके से भी जिसकी-तिसकी बाइक टपा लेते थे। चोरी की गयी बाइक को ये लोग रफीक आलम तक पहुंचाते थे। रफीक आलम भी कपाली ओपी क्षेत्र का रहने वाला है। रफीक आलम चोरी की गाड़ियों को बंगाल में बेच दिया करता था। पुलिस इस बाइक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने के लिये लगातार छापेमारी कर रही है। इन संदेही गुनहगारों को दबोचने में चांडिल SDPO अरविंद कुमार, चांडिल इस्पेक्टर अजय कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, एसआई सुमित तिर्की और केस आईओ एसआई अब्दुल रज्जाक खान की भूमिका सराहनीय रही।
Also Read : चाईबासा के इस जंगल में मिला शक्तिशाली IED बम, किया गया डिफ्यूज