बोकारो : जिला के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत छप्पर गढ़ा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पुजित अक्षत कलश को शिव मंदिर मे विधिवत पूजा अर्चना करा कर घरवा टांड पंचायत के छप्परगढ़ा गाँव के विभिन्न टोलों मे शोभा यात्रा निकला गया. शोभा यात्रा में लगभग सैकडों महिला-पुरुष शामिल हुए. अयोध्या के रामलला मंदिर से लाए गए पूजीत अक्षत एवं नव निर्मित राम मंदिर आमंत्रण पत्र का घर-घर जाकर वितरण किया गया. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य श्री राम मंदिर के उद्घाटन समारोह हेतु छप्परगढ़ा के कार्यकर्ताओं के माध्यम से सभी ग्रामीणों को इस ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
कार्यक्रम में आरएसएस के अजीत कुमार लोहानी ने कहा कि यह पूजित अक्षत कलश श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आया है। इसका 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंदिर में पूजा अर्चना किया जाएगा. एक जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक घर-घर जाकर प्रत्येक घर में अक्षत पत्रक तथा मंदिर की तस्वीर देकर यह बताया जाएगा कि अयोध्या में राम मंदिर बन गया है. सभी को रामलला के दर्शन हेतु अयोध्या आने का निमंत्रण दिया जाएगा. वही पंचायत के सभी नागरिकों से अपील किया कि 22 जनवरी को अपने अपने घरों में पांच-पांच दीप प्रज्वलित करें. अक्षत वितरण कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्र स्वयंसेवक संघ के जिला संचालक रविकांत सिंगला, मंटू यादव, प्रीतम यादव, सरोज यादव, संतोष यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे.