रांचीः विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सभी सत्ताधारी दलों के विधायकों की बैठक सीएम आवास पर बुलायी. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमत्री हेमंत सोरेन ने की. बैठक देर शाम खत्म हुई. बैठक में सत्र के दौरान सरकार का क्या रणनीति होगी इस पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके साथ ही विपक्ष के सवालों का किस प्रकार से काउंटर करना है, इसकी भी रणनीति तय की गयी. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष के सार्थक चर्चा जनमुद्दों को लेकर होती है तो सरकार उनके हर सवालों का जवाब देगी. बैठक में राज्य में वर्तमान राजनीति मसलों पर भी बात हुई.
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सत्ता पक्ष पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने विपक्ष को सलाह भी दी, कहा अब चार साल गवां दिये हैं. इन चार सालों में जनमुद्दों को सही ढंग से रखने का काम नहीं कर पाये,अब मौका मिला है जनमुद्दों को सदन में मजबूती से रखें. सरकार उसपर काम करेगी. बैठक में सत्ता पक्ष की ओर से सारे विधायक व मंत्री के अलावा सत्ता पक्ष के सहयोगी दल कांग्रेस व राजद के विधायक भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सात जिलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं से किया संवाद, योजनाओं का लिया फीडबैक