रांचीः रानी अस्पताल एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. क्योंकि यहां पर बोकारो से आए एक बच्चे के इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसको लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन एवं यहां के डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आयुष्मान भारत के नाम पर अस्पताल प्रबंधन की तरफ से लाखों रुपए वसूल लिए गए हैं, उसके बाद जब उन्हें लगा कि अब परिजन के पास पैसे नहीं होंगे तो बच्चे को अंतिम समय में रेफर किया और रेफर करने से पहले ही बच्चे की मौत हो गयी थी.
बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा परिजनों के द्वारा किए जा रहे हंगामे को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया साथ ही मामले की जांच करने की बात कही. रांची के रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में बच्चे की मौत पर परिजनों का हंगामा हुआ है.