Madhubani : मधुबनी जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लोगों की जान चली गई. घटना मलमल गांव के उत्तरवारी टोला स्थित बंगला पोखरा के पास की है. ट्रैक्टर पर ईंट लोड कर रहे मो.रजी अहमद के घर के पास पीसीसी सड़क में ढलाई का काम हो रहा था, की तभी सड़क धंसने से ट्रैक्टर-ट्रॉली 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई.
इस हादसे में मलमल निवासी मो. खलील के दामाद मो. आलम (45 वर्षीय) और उनके पोते शकीर (10 वर्षीय) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के समय दोनों सड़क से गुजर रहे थे और ट्रैक्टर के पलटने से उनका मौत हो गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत कलुआही थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम और सीओ मुकेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. हालांकि, मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया और शव को घर ले गए, जहां कफन-दफन की प्रक्रिया की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
Also Read : GAUAHAR KHAN और जैद दरबार के घर दूसरी बार गूंजेगी किलकारी
Also Read : यात्री बस की चपेट में आने से 2 स्कूटी सवार की मौ’त, बस चालक फरार
Also Read : अवैध नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में माल जब्त
Also Read : बिना परीक्षा ही DRDO ले रहा भर्ती, अगर नहीं किया तो जल्द कर लें आवेदन
Also Read : बुजुर्ग महिला की इस हाल में मिली बॉडी, इलाके में सनसनी
Also Read : बोकारो थर्मल पावर प्लांट में ठेका मजदूर की मौत, आक्रोशितों ने मेन गेट को किया जाम