Joharlive Team
लोहरदगा। सदर थाना क्षेत्र में तीन वर्षीय मासूम सी बच्ची को उसके चाचा में ही अपने हवस का शिकार बनाया है। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो दुष्कर्म के आरोपी चाचा शक्तिमान महली को सदर थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया है।। इस मामले में इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपित चाचा शक्तिमान महली विगत सोमवार को रिश्ते में भतीजी को यह कहकर अपने घर ले गया कि वह उसके लिए मिठाई खरीद देगा। काफी देर तक जब बच्ची घर नहीं लौटी तो उसकी मां उसे ढूंढने लगी। इसी बीच आरोपित चाचा शक्तिमान महली के घर से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। जिसे सुनकर बच्ची की मां भागे-दौड़े वहां पहुंची, जहां पर बच्ची की हालत देखकर काफी परेशान हो गई। पूछने पर बच्ची ने चाचा शक्तिमान महली द्वारा उसके साथ गलत हरकत करने की बात बताई गई और बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। फिर बच्ची की मां वारदात की रात बच्ची को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची। जहां पर इलाज कराने के बाद मंगलवार को पीड़ित बच्ची की मां सदर थाना पहुंचकर पूरे मामले से थानेदार को अवगत कराते हुए शक्तिमान महली के विरुद्ध सदर थाने में दुष्कर्म का प्राथमिकी दर्ज कराई। सदर थाना पुलिस ने कांड संख्या 178/19 में शक्तिमान महली के विरुद्ध दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की।
इधर वारदात के बाद आरोपित शक्तिमान महली घर छोड़कर फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इसी बीच दुष्कर्मी चाचा के घर में आने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने में जुट गई है।