खूंटी। खूंटी जिला के जरियागढ़ थाना इलाके में एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 दुष्कर्मियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मनसिद होरो, रोहित बारला, संदीप आइंद और सुयैन होरो शामिल है।
खूंटी एसपी अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा है। पूरे मामले का उद्भेदन खूंटी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया है। छापेमारी टीम में जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार, एसआई सुनील कुमार मेहता, हवलदार गणेश कुमार सिंह, नंद कुमार यादव और उपेंद्र कुमार शामिल है।
पेट्रोल पंप में सीसीटीवी फुटेज से हुई दुष्कर्मियों की पहचान
पुलिस के अनुसार लड़की ने अज्ञात युवकों के खिलाफ सूचना दी और बतायी की आरोपी ने कर्रा पेट्रोल में तेल भरवाया था। जिसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज को जांच किया और आरोपियों की पहचान की। फिर सूचना तंत्र के आधार पर आरोपियों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा है। वहीं, घटना 22 अगस्त की रात में घटी, जबकि पुलिस को सूचना 23 अगस्त को शाम में 4.30 में मिली है।
बानो छोड़ने के बहाने लड़की को बनाया हवस का शिकार
पीड़िता गोविंदपुर स्टेशन में खड़ी थी और बानो जाने के लिए सवारी ढूंढ रही थी। इसी बीच आरोपी ने देखा और बातचीत कर बानो छोड़ने के बहाने बाइक में बैठा लिया। इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्तों को कॉल कर बुलाया और लड़की को कर्रा घुमाते हुए सुनसान जगह पर ले गया। फिर सभी ने लड़की को अपने हवस का शिकार बनाया और मौके से भाग गए।