रांची। कांग्रेस के दो विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव के आवास समेत उनके ठिकानों पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। कल से चल रही कार्रवाई को लेकर अभी तक विभाग के तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है कि अब तक क्या-क्या विधायकों के आवास से मिले है। सूत्रों के अनुसार ढोरी कोल एरिया प्रोजेक्ट में क्वार्टर मेंटेनेंस को लेकर टेंडर में गड़बड़ी सामने आई है। यह टेंडर 12 करोड़ की है। इसी टेंडर में हुई गड़बड़ी पर आयकर विभाग की नजर बनी हुई है।