Joharlive Team
- दो दिवसीय अखिल भारतीय नेशनल कांफ्रेंस “सक्षम लाइटिंग द फ्यूचर” का सफलतापूर्वक आयोज़न
रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली की कमिटी फॉर कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफ़ मेंबर्स इन प्रैक्टिस के द्वारा रांची के करमटोली स्थित सेलिब्रेशन हॉल में दो दिवसीय अखिल भारतीय कांफ्रेंस सक्षम का समापन रविवार को हुआ।दो दिन के कांफ्रेंस में देश भर से आये डेलीगेट्स को सम्बोधित करते हुए ब्रांच सेक्रेटरी सीए प्रवीण शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में पूरी समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दूसरे दिन के पहले सत्र में सी एस सिद्धार्थ मुरारका ने कम्पनीज एक्ट 2013 में आये नए बदलावों पे रौशनी डालते हुए कंपनी लॉ में आये फाइन और पेनलटीज के बारे बताया | उन्होंने रांची में आने वाले कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल बेंच के बारे में बताते हुए कहा की यह चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए उभरता हुआ अवसर है | दूसरे सत्र में सीए विवेक शर्मा ने प्रैक्टिसिंग चार्टर्ड एकाउंटेंट्स पर इंस्टिट्यूट द्वारा लागु किए गए कोड ऑफ़ एथिक्स ऑफ़ विस्तार में समझाया | चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का कर्तव्य एवं जिम्मेदारी में अंतर बताते हुए कहा कि ऑडिट लेने के समय और उसके बाद होने वाले प्रोफेशनल खतरे को हाईलाइट किया | दिन के तीसरे और आखरी सत्र में जी एस टी इनपुट टैक्स क्रेडिट की सीमा पर पैनल परिचर्चा हुई | वहीं, इंस्टिट्यूट के कमिटी फॉर कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफ़ मेंबर्स इन प्रैक्टिस के चेयरमैन सीए राजेश शर्मा ने कहा कि इंस्टिट्यूट अपने नए मेंबर्स के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहा हैं। जिनमे से एक प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर को सस्ते दामों में उपलब्ध करना है। इस कांफ्रेंस का नाम सक्षम देने के पीछे का कारण बताते हुए सीए पंकज मक्कड़ ने कहा की सक्षम शब्द संरक्षण एवं क्षमता का प्रतिक है। उन्होंने यह भी बताया की ये दोनों शब्द एक सफल सीए बनाने के लिए महत्वपृर्ण हैं। कांफ्रेंस में आये विशेषज्ञों ने कांफ्रेंस को अंतर्राष्ट्रीय मानकों में नपा और इसकी सराहना की। समापन समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।जिसका आधार सीए की दुनिया नामक टीवी चैनल के रूप में किया गया। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के परिवार वालों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसका संचालन सीए पंकज मक्कड़ एवं सीए शुभम मोदी ने सीए अविनाश दीवान, सीए घनशयाम राजगढ़िया, सीए मनीषा बियानी एवं सीए रोहित रॉय के सहयोग से किया| इस मौके पर अध्यक्ष सीए संदीप जालान, अविनाश दीवान, सीए मनीषा बियानी, सीए प्रवीण शर्मा, सीए निशा अग्रवाल, सीए पंकज मक्कड़, सीए विनीत अग्रवाल, सीए प्रभात कुमार, सीए अरविन्द मोदी, सीए कुणाल गिलानी, सीए दीपक गड़ोदिआ, सीए नीरज गखर सीए शुभम मोदी, सीए दीपक पटेल, सीए अंकित अग्रवाल एवं विभिन जगहों से आये 450 डेलीगेट्स, उपस्थित थे।