रांची : झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के अंतिम कार्य दिवस पर आज विधानसभा से कुछ दूरी पर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे विभिन्न संगठनों ने भी हंगामा शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर विधानसभा का घेराव करने के लिए आगे बढ़ गए. मौके पर बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षाबल के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया मगर विफल रहे. प्रदर्शनकारियों को रुकता ना देख सुरक्षाबल के जवानों ने खदेड़ते हुए उन पर लाठियां भांजी.
इस बीच पंचायत सचिवालय स्वंयसेवक संघ के सदस्य भी विधानसभा का घेराव करने के लिए पुलिस का घेरा तोड़कर आगे बढ़ रहे थे, इस पर सुरक्षाबल के जवानों ने दूसरे बैरिकेडिंग के पास उन्हें भी रोक दिया. इस पर पंचायत सचिवालय स्वंयसेवक संघ के प्रदर्शनकारी दूसरे बैरिकेडिंग को भी तोड़कर आगे बढ़ने लगे. इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने संघ के सदस्यों पर लाठियां बरसाते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की. इस बीच सुरक्षा बल के जवानों और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की और नोंक-झोंक हुई. लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए. उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन और आंसू गैस तक का भी उपयोग करना पड़ा.