Patna : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद बड़ी घोषणा की. उन्होंने बताया कि अगले तीन महीने के भीतर राज्य में 27,375 आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी. चयन प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी, जिससे ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जा सके. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 21,009 आशा कार्यकर्ताओं का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित पंचायत के मुखिया को दी जाएगी. वहीं शहरी क्षेत्रों के लिए 5,316 आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की जाएगी, जिसमें स्थानीय वार्ड पार्षदों की अहम भूमिका होगी. इसके साथ ही 1,050 आशा फैसिलिटेटरों का भी चयन किया जाएगा.
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह, कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, BMSICL के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार, मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह समेत कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. समीक्षा बैठक के बाद एक अन्य मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री पांडेय ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जहां पूरा देश इस हमले से मर्माहत है, वहीं कांग्रेस और राजद के कुछ नेता ऐसे बयान दे रहे हैं, जिन्हें पाकिस्तानी मीडिया भारत को बदनाम करने के लिए इस्तेमाल कर रही है. मंत्री ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे बयान देश के दुश्मनों का हौसला बढ़ाते हैं. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस ने पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाकर सेना के मनोबल को ठेस पहुंचाई थी.
Also Read : DGP अनुराग गुप्ता की सर्टिफिकेट को फर्जी बताने वाली याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला कब… जानें
Also Read : पांकी में युवक से लूट, तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
Also Read : 1 महीने बाद आई बेटे की लाश, ताबूत खुला तो दंग रह गया परिवार