सरायकेला: अब सरायकेला के लोगों को एंटीबॉडीज की जांच के लिए महंगे खर्च और जमशेदपुर तक दौड़ने की चिंता नहीं रहेगी. सदर अस्पताल, सरायकेला में जल्द ही अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से एलाईजा टेस्ट और एंटीबॉडीज जांच की सुविधा शुरू होने वाली है. हाल ही में राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई एंटीबॉडीज जांच की अत्याधुनिक मशीनें अस्पताल में इंस्टॉल की गई हैं. इस नई व्यवस्था के तहत एचआईवी, हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डेंगू, ट्यूबरकुलोसिस, सिफिलिस, ब्रुसेलोसिस, लाइम रोग सहित अन्य कई बीमारियों की जांच अब सदर अस्पताल में ही की जा सकेगी। सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग से एंटीबॉडीज जांच के लिए किट की मांग की गई है. जैसे ही किट उपलब्ध होंगे, जांच प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
पहले इन बीमारियों की जांच के लिए मरीजों के ब्लड सैंपल जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजे जाते थे, जिससे रिपोर्ट आने में काफी समय लगता था. अब सदर अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को समय पर जांच रिपोर्ट मिल सकेगी और तुरंत इलाज शुरू हो सकेगा. इसके अलावा, बाहर के लैब में जांच कराने वाले मरीजों को महंगे खर्च से भी राहत मिलेगी. खासकर एचआईवी पॉजिटिव, डेंगू और अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए यह सुविधा बेहद लाभकारी साबित होगी.