Patna : बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH यानी पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से एक बंदी फरार हो गया है। यह घटना शनिवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार, बंदी धनंजय सिंह को आरा जेल से इलाज के लिए PMCH लाया गया था। वह इमरजेंसी वार्ड से हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस टीम फरार बंदी की तलाश में छापे मार रही है। पटना के एसएसपी ने इस मामले को बड़ी लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा है कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। SSP ने आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ लेगी।
धनंजय सिंह छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गोहपुर गांव का रहने वाला है। उसके उपर रेप का इल्जाम है। उसके खिलाफ कोर्ट की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी। थानेदार इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने उसे दो अप्रैल को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां होने लगी। पहले उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे PMCH रेफर कर दिया।
Also Read : दहाड़ने के लिए तैयार बुमराह, MI ने किया यह पोस्ट
Also Read : हथियार के दम पर मेडिकल स्टोर में लूट
Also Read : वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी RJD
Also Read : झारखंड में इस दिन से होगी गरज के साथ बारिश
Also Read : एनकाउंट में मारे गये गैंगस्टर अमन साहू के FB अकाउंट अब भी एक्टिव, किया गया पोस्ट
Also Read : वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति से मिली मंजूरी, कानून का नाम भी बदला
Also Read : हनुमान जैसी ऊर्जा और भगवान राम की तरह मर्यादा के साथ मनाएं रामनवमी : चंदन कुमार सिन्हा