देवघर: द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के पदाधिकारियों का चुनाव 8 सितंबर 2024 यानि रविवार के दिन स्थानीय इंडोर स्टेडियम में होगा. मतदान सुबह 9 से अपराह्न चार बजे तक होगा. मतदान समाप्ति के पश्चात उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित किये जायेंगे. पत्रकारों के इस क्लब के लिए पहली बार लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत गुप्त मतदान का आयोजन किया जा रहा है. करीब 250 सदस्य की संख्या वाले इस क्लब के लिए देवघर जिला के पत्रकारों में उत्साह का माहौल है.
कितने पदों के लिए होगा चुनाव:
द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के लिए इस चुनाव में कुल 18 पदों पर चुनाव होना है. जिसमें अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए, संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए और 11 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान होना है.
चुनाव के लिए इंतजाम:
द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के चुनाव के लिए पांच सदस्यीय चुनाव संचालन समिति गठित है. जबकि मतदान और मतगणना के लिए स्वतंत्र पर्यवेक्षक के तौर पर अवकाश प्राप्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर पाण्डे, अवकाश प्राप्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी और सरकारी अधिवक्ता/लोक अभियोजक रहेंगे. जबकि मतदान और मतगणना के लिए एक ऑब्जर्वर (सरकारी अधिकारी) समेत जिला जनसंपर्क अधिकारी भी शामिल होंगे.
सुरक्षा प्रबंध:
स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में चुनाव के लिए देवघर पुलिस के जवान की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी.
पदों के लिए कितने अभ्यर्थी:
अध्यक्ष के पद के लिए कुल सात अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं. जिनमें शैलेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ. अमरनाथ पाठक, चंद्र विजय प्रसाद चंदन, दीप नारायण, धनंजय राणा, जेम्स कुमार नवाब और संजीत कुमार मंडल का नाम शामिल है. जबकि सचिव के पद के लिए राजेश किशोर, उत्तम आनंद वत्स और सुनील कुमार का नाम शामिल है. वहीं कोषाध्यक्ष के पद के लिए शेखर सुमन, शत्रुघ्न प्रसाद, विजय कुमार सिन्हा और अरुण केसरी का नाम शामिल है. उपाध्यक्ष के दो पद के लिए अनलकांत मिश्रा, रंजीत कुमार, विजय कुमार राय, ताले मोनाजिर और भवेश कुमार मंडल का नाम शामिल है. संयुक्त सचिव पद के लिए सुनील कुमार, शिवम कुमार मिश्रा, अनूप कुमार राय, उमेश कुमार यादव और भवेश कुमार मंडल का नाम शामिल है. कार्यकारिणी सदस्य के लिए उपेंद्र कुमार, परमजीत कुमार, जीतन कुमार, विकास कुमार राउत, गौरव कुमार, राजा कुमार यादव, युगल प्रसाद यादव, केशव प्रसाद यादव, संजय प्रसाद यादव, अंजनी कुमार सिन्हा, मो. मिन्हाजुद्दीन अंसारी, मो. इम्तियाज अंसारी, रामचंद्र झा, विनय कुमार, ताले मोनाजिर, राजेश कुमार राम, शंभु नाथ सहाय, ललित भारती, बिक्रम कुमार तिवारी, अनिता चौधरी और सुबोध कुमार का नाम शामिल है.